गुरुवार, 17 जून 2010

हिन्दू संस्कृति के गुण

क्षमा, दया, शांति, संतोष, शम, दम, धैर्य, भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, तेज, विनय, सरलता, धीरता, वीरता, गंभीरता, निर्भयता, निराभिमानता, ह्रदय कि पवित्रता, आस्तिकता, श्रद्धा आदि सद्गुण तथा यज्ञ, दान, तप, तीर्थ, व्रत, उपवास, सेवा, पूजा, आदर-सत्कार, सत्यभाषण, ब्रह्मचर्य का पालन, सत्चरित्रता, स्वाध्याय, परोपकार तथा माता-पिता, गुरुजनों की सेवा एवं दुखी, अनाथ-आतुरों की सुश्रुसा आदि सदाचार है। यही हिन्दू संस्कृति है।

वन्दे मातरम--------

भारत माता की जय-----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें