रविवार, 14 अक्तूबर 2012

स्वामी विवेकानन्द






"अपनी ओजस्वी वाणी से विश्व में भारतीय सँस्कृति व अध्यात्म का शंखनाद करने वाले स्वामी विवेकानन्द एक आदर्श एवं आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी थे। युवाओं के लिये विवेकानन्द साक्षात भगवान के समान थे।स्वामी विवेकानन्द की दी हुई शिक्षा पर जो भी व्यक्ति चलेगा उसे सफ़लता अवश्य मिलेगी। अपनी वाणी और तेज से स्वामी विवेकानन्द ने सारी दुनिया कि आश्चर्यचकित कर दिया था।"

स्वामी विवेकानद का मूल नाम नरेन्द्र नाथ था। उनका जन्म १२ जनवरी १८६३ को कलकत्ता में हुआ था। बाल्यावस्था में ही स्वामी विवेकानन्द जी के व्यवहार में आध्यात्म स्पष्ट झलकता था। स्वामी विवेकानन्द वृति से श्रद्धालु एवं दयालु थे, वे बचपन से ही कोई भी कार्य साहस और निडरता से करते थे। स्वामी विवेकानन्द का पूरा परिवार धार्मिक था, इसी कारण बाल्यावस्था से ही उनमे धार्मिक संस्कार आते गये। सन १८७० मे पठन-पाठन हेतु ईश्वरचन्द्र विद्यासागर की पाठशाला मे उन्हे भेजा गया। स्वामी विवेकानन्द ने मैट्रिक की परिक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगे चल कर कलकत्ता प्रेसीडेन्सी महाविद्यालय से उन्होने "तत्वग्यान" विषय में एम.ए. किया।

स्वामी विवेकानन्द के घर मे पले-बढे उनके एक सम्बन्धी डा. रामचन्द्र दत्त स्वामी रामकृष्ण जी के बहुत भक्त थे। धर्म के प्रति लगाव होने से स्वामी विवेकानन्द के मन में बचपन से ही वैराग्य उत्पन्न हुआ देख डा. दत्त एक बार उनसे बोले - "भाई, धर्म-लाभ ही तुम्हारे जीवन का उद्येश्य है तो तुम ब्राह्मसमाज इत्यादि के झंझट में मत पडो। तुम दक्षिणेश्वर में श्री रामकृष्ण जी के पस जाओ। डा. दत्त के बतायेनुसार स्वामी विवेकानन्द वहाँ गये और उन्हे वह सब कुछ प्राप्त हुआ जो उनको चाहिये था... ये थी गुरु कृपा। जो उन्हे समय-समय पर स्वप्न आदि के माध्यम से प्राप्त होती रहती थी। इसी तरह का एक प्रसंग.....

"एक दिन रात्रि में अर्धजागृत अवस्था में स्वामी विवेकानन्द को एक अद्भुत स्वप्न दिखाई दिया, उन्होने देखा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ज्योतिर्मय देह धारण कर समुद्र से आगे-आगे बढे जा रहे हैं तथा वे मुझे पीछे-पीछे आने के लिये संकेत कर रहे हैं। क्षण भर में विवेकानन्द जी के नेत्र खुल गये। उनका हृदय अवर्णनीय आनन्द से भर उठा। उसके साथ ही "जा’... "जा"... ऐसी देववाणी सुनाई दी। विदेश जाने हेतु सारे संशय समाप्त हो गये। प्रस्थान करने का संकल्प दृढ हो गया। एक-दो दिन में यात्रा की तैयारी पूर्ण हो गई।"

सोमवार ११ सितम्बर १८९३ को प्रातः अनेक धर्मगुरुओं के मंत्रोच्चार के उपरांत संगीतमय वातावरण में धर्मपरिषद का शुभारंभ हुआ। मंच के मध्य भाग में अमेरिका के रोमन कैथोलिक पंथ के धर्मप्रमुख थे। स्वामी विवेकानन्द किसी एक विशिष्ट पंथ के प्रतिनिधि नहीं थे। वे भारत के "सनातन हिन्दू वैदिक धर्म" के प्रतिनिधि के रूप में इस परिषद में आये थे। इस परिषद में छै-सात हजार श्रोता उपस्थित थे। परिषद के मंच से प्रत्येक वक्ता अपना लिखित वक्तव्य पढ कर सुना रहे थे। जब परिषद के अध्यक्ष ने स्वामी जी को बोलने के लिये आमंत्रित किया तब विवेकानन्द जी स्वामी रामकृष्ण परमहंस का स्मरण कर अपनी जगह से उठे और अपना व्याख्यान "अमेरिका की मेरी बहनों और बन्धुओं" कह कर शुरू किया। उनकी चैतन्यपूर्ण तथा ओजस्वी वाणी से सभा मे उपस्थित सभी वक्ता एवं श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इन शब्दों में ऐसी अद्भुत शक्ति थी कि श्रोता अपने स्थान पर खडे हो कर करतल ध्वनि करने लगे। श्रोताऒ की हर्षध्वनि और करतल ध्वनि रुक नही रही थी। स्वामी जी के उन भावपूर्ण शब्दों के अपनत्व से सभी श्रोताओं के हृदय स्पंदित हो गये। "बहनों और बंधुओं" से मानव जाति का आह्वाहन करने वाले स्वामी विवेकानन्द एकमात्र वक्ता थे।

इस परिषद में भारत के विषय में बोलते हुए स्वामी जी ने कहा, "भारत पुण्य भूमि है, कर्म भूमि है, ग्यान भूमि है। यह एक सनातन सत्य है कि भारत अंतर्दृष्टि तथा आध्यात्मिकता का जन्म स्थान है।"

धर्मप्रवर्तक, तत्वचिंतक, विचारवान एवं वेदांतमार्गी राष्ट्रसंत आदि अनेक रूप मे विवेकानन्द का नाम विख्यात है। तरुणावस्था में ही सन्यास की दीक्षा लेकर हिन्दू धर्म के प्रचारक-प्रसारक बने। स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती "अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनाई जाती है।

युवको के लिये उनका कहना था कि पहले अपने शरीर को हृष्ट-पुष्ट करो, मैदान में जाकर खेलो, कसरत करो, जिससे स्वस्थ-पुष्ट शरीर से धर्म-अध्यात्म ग्रंथों मे आदर्शॊं मे आचरण कर सको।

१९०२ में मात्र ३९ वर्ष की अवस्था में ही स्वामी विवेकानन्द महासमाधि मे लीन हो गये। उनके कहे गये शब्द आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिये, मानवता के लिये प्रेरणादायी हैं।

स्वामी विवेकानन्द जी की उत्साही, ओजस्वी एवं ऊर्जा से परिपूर्ण वेद की उक्ति " उतिष्ठ.... जाग्रत... प्राप्य वरान्निबोधित" ( उठो..... जागो..... और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के पूर्व मत रुको) जन-जन को प्रेरणा देते रहेंगे।


वन्दे मातरम.................................

भारत माता की जय.......................



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें