आशा गुप्ता ’आशु’ जी से फ़ेसबुक पर हुई वार्ता.................
आशा गुप्ता ’आशु’ - भ्रम के साम्राज्य में अँधेरा ही अँधेरा
और......... तन्हाई
Gopal Krishna Shukla - और......... तन्हाई....
भ्रम का मायाजाल
आशा गुप्ता "आशु" - मायावी दुनिया में
अस्तित्व का अभाव.......
Gopal Krishna Shukla - और साथ ही स्थिरता शून्य.....
आशा गुप्ता "आशु" - शून्य में तलाशते स्वयं को हम.....
Gopal Krishna Shukla - और "हम" से प्राप्त करते "अहम"......... फ़िर उसी में डूबते चले जाते हैं..... साकार करने मायावी लोक को......
आशा गुप्ता "आशु" - क्या हासिल....... रिक्तता के सिवाय
Gopal Krishna Shukla - रिक्तता या शून्य ही तो जीवन है
आशा गुप्ता "आशु" - ये जीवन है या अभावों की संवेदना....
Gopal Krishna Shukla - जीवन मिला ही है वेदना की अनुभूति करने के लिये
आशा गुप्ता "आशु" - और इसकी पराकाष्ठा......... अंतर्मन में घुलता विष
Gopal Krishna Shukla - पराकाष्ठा अपने मष्तिष्क की देन है... चाहे तो अंतर्मन में विष भर कर जियें, चाहे वेदना को सहकर परमपिता को जीवन समर्पित कर मोक्ष प्राप्त कर लें..
आशा गुप्ता "आशु" - अनुभूतियों के शिखर से ढुलकते हुए सब कुछ तितर-बितर होने लगता है ऐसे में परमपिता भी कहाँ साथ होते है.. कोई हाथ आगे नही बढाता संभालने के लिये
Gopal Krishna Shukla - अनुभूतियों के शिखर से ढुलकते हुए तभी सब कुछ तितर-बितर होने लगता है, जब हम अपने मष्तिष्क से अपना नियंत्रण खो देते हैं... अपने हृदय को मायावी दुनिया से लगा लेते हैं... ऐसी स्थिति में हम खुद ही अपने साथ नही रहते........ जब तक हम खुद अपने साथ नही रहेंगें तब तक परम शक्ति को कैसे पा सकते है
आशा गुप्ता "आशु" - स्वयं का स्वयं के प्रति व्यवहार जब दुरूह होने लगता है तभी तो ये सारी स्थितियाँ पैदा होती है... अवसाद का वर्चस्व.. कुंठा को ही जन्म देती है ना
Gopal Krishna Shukla - "स्वयं" में जब "स्व" की अधिकता होगी... तभी दुरूह स्थितियाँ और कुंठा जन्म लेगी
आशा गुप्ता "आशु" - कुंठित हृदय.... सुख का अभिलाषी... बस अंतहीन पीडा
Gopal Krishna Shukla - यह "स्व" जन्य परिस्थितियाँ हैं
आशा गुप्ता "आशु" - हाँ..... और कभी-कभी इसके सिवा कोई और उपाय भी नही होता
Gopal Krishna Shukla - उपाय है..... मन को विजित करना
आशा गुप्ता "आशु" - बहुत कठिन है डगर पनघट की......
Gopal Krishna Shukla - "पनघट" की डगर से हट कर यदि "मरघट" की डगर पर ध्यान केंद्रित करें...... तो सब आसान है
आशा गुप्ता "आशु" - हहहहहहहा........ इस लोक में सुख भोग चुके अब आगे की सुधि ली जाये..
Gopal Krishna Shukla - सच यही है कि.... सुख अगले लोक में ही है...
========= ============== ============= ==============